जम्मू, 5 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को लगातार चौथे दिन बंद रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को जम्मू में आईएएनएस को बताया, “लगातार बारिश से हुए भूस्खलन और सड़कों पर बर्फबारी की वजह से आज भी जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद रहा।”
“यात्रा शुरू करने के इच्छूक व्यक्तियों को यात्रा करने से पहले श्रीनगर और जम्मू में यातायात विभाग नियंत्रण कक्ष से संपर्क करना जरूरी है।”
घाटी और देश के बीच यही 300 किलोमीटर से अधिक लंबा राजमार्ग संपर्क मार्ग है।
घाटी में दैनिक जीवनयापन के सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति इस सड़क के जरिए की जाती है।
भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से पिछले चार दिनों से राजमार्ग पर सभी तरह का वाहन यातायात बंद है।
घाटी और बाहरी दुनिया के बीच विमान संचालन सेवा सोमवार और मंगलवार को भी बंद रही।
घाटी के लिए विमानों का परिचालन बुधवार को शुरू कर दिया गया।
गुरुवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने यातायात के लिए राजमार्ग के कई हिस्सों में भूस्खलन से जमा हुए भारी मलबे को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।