जम्मू, 8 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एकतरफा वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी गई।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “आज (बुधवार) केवल जम्मू से श्रीनगर की ओर यातायात की अनुमति होगी।”
उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर विपरीत दिशा से किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी। यह सेना और अर्धसैनिक बलों के काफिलों पर भी लागू होगा।
लगातार चार दिनों तक बंद रहने के बाद राजमार्ग को मंगलवार सुबह एकतरफा यातायात के लिए खोला गया था।
बन्निहाल में बर्फबारी और रामबन सेक्टर में कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से इस मार्ग को बंद कर दिया गया था।