जम्मू, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू जिले के आर.एस.पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गुरुवार को भारतीय और पाकिस्तानी फौजों के बीच भारी गोलाबारी जारी है।
पुलिस का कहना है कि यह गोलाबारी बुधवार देर रात शुरू हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने आर.एस.पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) की चौकियों पर 82एमएम मोर्टार दागे जिसके बाद भारतीय जवान भी समान क्षमता के हथियारों से हमला कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “कोरोटाना कुर्द, बीडीपुर, जाटान, अब्दुल्लियां, चंदूचक, शामका और हंसुचक क्षेत्रों में गोलीबारी और गोलाबारी जारी है।”
इन क्षेत्रों में धमाकों की तेज आवाज भी सुनी जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, अभी तक किसी के भी हताहत होने या फिर संपत्ति के नष्ट होने की कोई खबर नहीं है।