जम्मू, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में एक क्रुद्ध भीड़ ने शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय पर हमला बोल दिया और राज्यपाल सत्यपाल मलिक का पुतला फूंका।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भीड़ ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की खिड़कियों के शीशे और दरवाजे क्षतिग्रस्त कर दिए।
प्रदर्शनकारी किश्तवाड़ जिले के पुलिस प्रमुख और जिला मजिस्ट्रेट को हटाने की मांग कर रहे थे।
स्थानीय संगठन, सनातन धर्म की तरफ से आयोजित विरोध प्रदर्शन आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा, उनके सुरक्षा गार्ड, भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने में प्रशासन की विफलता के खिलाफ था।
अनिल और उनके भाई अजित परिहार की एक नवंबर, 2018 को किश्तवाड़ में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
आतंकवादियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता शर्मा और उनके सुरक्षा गार्ड की दिनदहाड़े इस साल नौ अप्रैल को हत्या कर दी थी।