जम्मू, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू में कथित तौर पर गोहत्या के विरोध में शुक्रवार को आयोजित बंद से तीन शहरों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने व्यस्त जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध करने का प्रयास किया।
कथित तौर पर गोहत्या को लेकर जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) द्वारा आहूत बंद से जम्मू क्षेत्र के उधमपुर, रियासी व चेनानी में दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां आईएएनएस से कहा कि जेकेएनपीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने यातायात बहाल करवा दिया।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने व असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव भड़काने से रोकने के लिए उधमपुर, चेनानी व रियासी में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।
चेनानी में गोवध की अफवाह फैलने के बाद गुरुवार शाम को उधमपुर व रियासी जिले में तनाव फैल गया था।
अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां तीन जानवरों के शव पाए गए।
उधमपुर के जिलाधिकारी शाहिद चौधरी ने संवाददाताओं से पुष्टि की कि जानवरों के शव पर किसी धारदार हथियार से काटने के निशान नहीं मिले।
चौधरी ने यह भी कहा कि पशु चिकित्सकों ने उन जानवरों के शव का पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें उनकी मृत्यु का कारण उन्हें जहर देना बताया गया है।
अधिकारी ने कहा कि शव के पास कुछ मरे हुए कौए पाए गए, जिससे संकेत मिलता है कि उनकी मौत जहर से हुई।
एहतियातन गुरुवार को अधिकारियों ने मोबाइल व इंटरनेट सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दिया था, ताकि असामाजिक तत्व अफवाह न फैला सकें।