जम्मू, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के रामवन जिले में स्थित सेना के शिविर में गुरुवार को अर्धसैनिक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक अधिकारी का शव बरामद किया गया।
संगलधन इलाके में स्थित शिविर में अपने क्वार्टर के अंदर इंस्पेक्टर रमेश चंद्र जोशी मृत मिले।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “वह उत्तराखंड से थे। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अधिकारी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जारी है।”