श्रीनगर, 11 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने शनिवार को खेल परिषद और पीडब्ल्यूडी सहित अन्य पांच महत्वपूर्ण विभागों में नियुक्तियों और ठेके के आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कराने की शनिवार को घोषणा की।
एक बयान में कहा गया कि प्रत्येक पैनल को 14 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
राज्य के खेल परिषद, कौशल विकास, लोक निर्माण विभाग, बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग और झीलों और जलमार्ग विभाग में जांच शुरू की गई है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “विभिन्न क्वाटर्र से बड़ी संख्या में शिकायतों के मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के पांच पैनल को अनियमितता ममाले में जांच कराने के आदेश दिए हैं।”
अधिकारी ने आगे कहा कि पांच वरिष्ठ प्रशासनिक सचिवों/आयुक्तों की अध्यक्षता में पांच अलग-अलग पैनल अनियमितताओं की जांच करेंगे।