नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को चुनाव आयोग से लोकसभा चुनावों के साथ ही जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव कराने का आग्रह किया।
पार्टी ने एक बयान में कहा, “यह हैरान करने वाली बात है कि जम्मू एवं कश्मीर में लोकसभा चुनाव कराने के लिए सुरक्षा स्थिति सही है लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए सही नहीं है।”
जम्मू एवं कश्मीर में मौजूदा समय में केंद्र का शासन है क्योंकि यहां की विधानसभा को भंग कर दिया गया है।
माकपा ने ध्यान दिलाते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया था कि राज्य विधानसभा के भी चुनाव एकसाथ होंगे।
राज्य में सभी गैर-भाजपा पार्टियों ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने की मांग की थी।
माकपा ने कहा, “चुनाव आयोग को मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए और एकसाथ विधानसभा चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।”