श्रीनगर, 17 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए और दो आतंकवादी को मार गिराया गया। वहीं मुठभेड़ में एक मेजर समेत तीन अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिदूरा गांव में छिपे आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल कैप्टन ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।
एक पुलिस सूत्र ने कहा, “मुठभेड़ स्थल पर फिर से शुरू हुई गोलीबारी में एक कैप्टेन गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया।”
पुलिस ने कहा, “तीन अन्य घायल जवानों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ आतंकवादी अभी भी जारी मुठभेड़ में शामिल हैं।”
राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और राज्य पुलिसकर्मियों के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अचबल क्षेत्र के बिदूरा गांव की घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “दो मारे गए आतंकवादियों के शव को जब्त कर लिया गया है और उनकी पहचान की जा रही है।”