जम्मू/श्रीनगर, 23 दिसम्बर जम्मू एवं कश्मीर की 87 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद मंगलवार को सुबह मतगणना शुरू हो गई, जिसके शुरुआती रुझानों में मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व वाली पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) आगे चल रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दूसरे स्थान पर है। मतगणना सुबह आठ बजे श्रीनगर, जम्मू तथा अन्य बड़े शहरों में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। शुरुआत में 25 सीटों पर मिले रुझान के मुताबिक, पीडीपी 13 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा सात सीटों पर आगे है। कांग्रेस तथा सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) दो-दो सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है।
अधिकांश एग्जिट पोल में जम्मू एवं कश्मीर में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की बात कही गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सीएनएन-आईबीएन से कहा कि भाजपा जम्मू एवं कश्मीर में इतिहास बनाने जा रही है।
अब तक करीब 48.29 लाख वोटों की गिनती हुई है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे तक स्पष्ट रुझान मिलने लगेंगे और शाम चार बजे तक पूरा परिणाम सामने आ जाएगा।
जम्मू एवं कश्मीर में 831 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। मतगणना केंद्रों पर निषेधाज्ञा लगा दी गई है, जिसके मुताबिक पांच या इससे अधिक व्यक्तियों का मतदान केंद्रों पर जाना वर्जित है।