श्रीनगर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में अगले दो दिनों के दौरान बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, “राज्य में कल (बुधवार) दोपहर से हल्की से लेकर भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती है।”
श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।
मौसम अधिकारी ने कहा, “पहलगाम और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 3.8 डिग्री व शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।”
करगिल कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 14.6 डिग्री, जबकि लेह कस्बे में शून्य से 15.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
जम्मू क्षेत्र के बनिहाल कस्बे में तापमान चार डिग्री सेल्सियस, जबकि बटोत में 4.7 डिग्री व भद्रवाह में 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
अधिकारी ने कहा, “जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।