श्रीनगर, 6 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में तीन दिन के खराब मौसम के बाद शुक्रवार को धूप निकली।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “हम शुक्रवार से पूरे राज्य में अगले तीन दिनों तक ठीक मौसम की उम्मीद कर रहे हैं, हलांकि कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।”
जम्मू शहर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री कम 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया, “कटरा में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बटोट में 11.1 डिग्री, बनीहाल में 13.2 डिग्री, भदरवाह में 7.2 डिग्री और उधमपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
उधर, कश्मीर घाटी के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में 1.8 डिग्री और पहलगाम में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री और कारगिल में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।