Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जम्मू एवं कश्मीर : मंत्रिमंडल में शामिल होंगे सज्जाद लोन (लीड-1)

जम्मू एवं कश्मीर : मंत्रिमंडल में शामिल होंगे सज्जाद लोन (लीड-1)

जम्मू, 1 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व अलगाववादी नेता और पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद गनी लोन जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए रविवार को जम्मू पहुंचे।

जम्मू, 1 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व अलगाववादी नेता और पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद गनी लोन जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए रविवार को जम्मू पहुंचे।

सज्जाद के एक करीबी सूत्र ने श्रीनगर में फोन पर आईएएनएस को बताया, “उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व का फोन आया और उन्हें जम्मू पहुंचने को कहा गया है।”

गौरतलब है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल किए जाने को लेकर अड़चने बनी हुई थीं, जिसके बाद वह शनिवार जम्मू से श्रीनगर लौट गए थे।

लेकिन भाजपा के एक शीर्ष सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें रविवार रात जम्मू वापस आने को कहा गया था और उन्हें मंत्रिमंडल में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में जगह दी जाएगी।

भाजपा के शीर्ष सूत्र ने आईएएनएस को यहां बताया, “वह राज्य की गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में भाजपा उम्मीदवार के रूप में शामिल होंगे। हां, आखिरी वक्त तक उनको शामिल किए जाने पर हिचकिचाहट थी, लेकिन अब उनका शामिल किया जाना तय है।”

सईद और मंत्रिमंडल के 25 सदस्य जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में रविवार पूर्वाह्न 11 बजे शपथ लेंगे।

लोन उत्तरी कश्मीर के कुपावाड़ा जिले के हंद्वारा से विधायक निर्वाचित हुए हैं और 87 सदस्यीय विधानसभा में उनकी पार्टी के दो विधायक हैं।

पिछले महीने राज्यसभा के चुनाव में लोन ने भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट किया था और राज्य में भाजपा को सरकार बनाने में मदद देने की घोषणा की थी।

सज्जाद ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें बड़ा भाई करार दिया था, जिसके बाद अटकलें शुरू हो गई थीं।

कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने और मोदी से मुलाकात करने पर सज्जाद की आलोचना की थी।

पीडीपी और भाजपा के पास आठ-आठ समान दर्जे के मंत्री होंगे और शेष कनिष्ठ मंत्री होंगे।

दोनों पार्टियों के सूत्रों ने बताया कि सज्जाद को गृह और प्रशासन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। पीडीपी के नेताओं को पर्यटन, सड़क एवं निर्माण, शिक्षा, कृषि, राजस्व कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी।

भाजपा के मंत्रियों को बिजली विकास, स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा, परिवहन, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्रालय दिया जाएगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।

दोपहर में सईद और निर्मल वजारात मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रेस वार्ता करेंगे।

दोनों नेता सत्तारूढ़ सरकार के साझा न्यूनतम कार्यक्रम को जारी करेंगे।

सईद दोपहर में ही मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे।

जम्मू एवं कश्मीर : मंत्रिमंडल में शामिल होंगे सज्जाद लोन (लीड-1) Reviewed by on . जम्मू, 1 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व अलगाववादी नेता और पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद गनी लोन जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्री के रूप में शप जम्मू, 1 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व अलगाववादी नेता और पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद गनी लोन जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्री के रूप में शप Rating:
scroll to top