श्रीनगर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। यहां अधिकारियों ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के चर्चित लाल चौक और इससे सटे इलाकों में प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के मरहूम संस्थापक अमानुल्लाह खान की प्रार्थना सभा को देखते हुए उठाया गया है।
अमानुल्लाह (82) का मंगलवार को पाकिस्तान में निधन हो गया। वह अर्से से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे। जेकेएलएफ के प्रमुख यासीन मलिक ने प्रार्थना समूह की अगुवाई करने की घोषणा की, जिसके बाद श्रीनगर के लाल चौक व इससे सटे मैसुमा मोहल्ले में पैदल यात्रियों व यातायात की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
इन इलाकों में यातायात, दुकानें, शिक्षण संस्थान व अन्य कारोबारी संस्थान बंद हैं।