श्रीनगर, 19 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार से मौसम में सुधार होगा और लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश भी कम होगी।
मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस को बताया, “यहां अभी बारिश हो रही है, लेकिन आज (शनिवार) से मौसम की स्थिति में सुधार शुरू हो जाएगा।”
लोटस ने कहा, “अगले 12 घंटों में जम्मू क्षेत्र के पीर पांजल और चेनान घाटी में बारिश होती रहेगी।”
जोजिला पास, सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और पीर पांजल जैसे पहाड़ी इलाकों में हाल ही में ताजा बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शनिवार को 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में शून्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम में 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
लद्दाख के लेह कस्बे में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 13.6 डिग्री सेल्सियस, बटोत में 4.5 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 6.2 डिग्री सेल्सियस, भदरवाह में 5.6 डिग्री सेल्सियस और उधमपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने जम्मू एवं कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी है।
इन पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।