श्रीनगर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना पर सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक खोज अभियान शुरू किया।
कुलगाम के कांदीपोरा गांव में आतंकवादियों के होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और खोज अभियान शुरू कर दिया।
अभी तक क्षेत्र से किसी तरह की गोलीबारी की खबर नहीं मिली है।