नई दिल्ली। विभिन्न मुद्दों पर सरकार को गुरुवार को अपने ही सांसदों ने घेरा और मंत्रियों के जवाब पर असंतोष व्यक्त किया जिस पर स्पीकर को निर्देश देना पड़ा कि मंत्री तैयारी करके आएं।
पथकर संग्रहण के विषय पर मंत्री के जवाब पर सदस्यों के असंतोष व्यक्त करने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से कहा कि पथकर संग्रहण को लेकर सभी लोग चिंतित है। मंत्रीजी आप इस विषय पर अभ्यास करके आएं। लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के छेदी पासवान ने वाराणसी के मोहनसराय से बिहार के औरंगाबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 सहित राष्ट्रीय राजमार्गो पर योजना का कार्य पूरा नहीं होने के बावजूद रियायतग्राहियों एवं निर्माण कंपनियों द्वारा कथित पथकर वसूली किए जाने का मुद्दा उठाया और सरकार से पूछा कि क्या इन कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पूर्व में ऐसी योजनाओं का काम शुरू करने की मंजूरी देने से पहले पूरी तैयारी नहीं की जाती थी और इस योजना को 2011 में मंजूरी देने के समय जमीन अधिग्रहण नहीं किया गया, पर्यावरण मंजूरी नहीं ली गई। 2014 में यह प्रक्रिया शुरू हुई। अभी भी 160 हेक्टेयर जमीन में से केवल 60 हेक्टेयर जमीन मिली है और 45 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है।
मंत्री के इस जवाब से पासवान संतुष्ट नहीं हुए। कांग्रेस के कई सदस्यों और एमआईएमक्यूएम के असादुद्दीन ओवैसी तथा सत्तारूढ़ भाजपा के कुछ सदस्यों को मंत्री के जवाब पर भी सवाल उठाते देखा गया।