गाजियाबाद, 6 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने गुरुवार को वसुंधरा फ्लाइओवर का लोकार्पण किया।
फ्लाइओवर की सहायता से अब लोग मोहन नगर से यूपी गेट तक बिना ठहराव यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा इंदिरापुरम, वसुंधरा में रहने वाले निवासी बिना किसी ट्रैफिक जाम के इंडस्ट्रियल एरिया साइट 4, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल इस्टेट तक जा सकेंगे।
49 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लाइओवर का काम अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था।
मंत्री ने कहा कि यह परियोजना रिकॉर्ड समय में इसलिए पूरा हो सका, क्योंकि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए), नगर निगम, जिला प्रशासन और राज्य राजमार्ग प्राधिकरण समेत अन्य एजेंसियों के बीच अच्छा तालमेल था।