नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि जनता को इस बात का दृढ़ विश्वास है कि हरियाणा में जमीन सौदे में व्यापक घोटाला हुआ है।
भाजपा ने यह बात भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में किए गए उस दावे के बाद कही है, जिसमें कहा गया है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वाड्रा को बेजा फायदा दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा ने अपनी कंपनी स्काइलाइट हॉस्पीटैलिटी ने कथित रूप से राज्य में सस्ती कीमत पर जमीन खरीदी और जमीन संबंधी नियमों में बदलाव के बाद इसे ऊंची कीमत पर बेच दिया।
भाजपा प्रवक्ता जी.वी.एल.नरसिम्ह्न राव ने गुरुवार को कहा, “जनता को हमेशा से यह विश्वास रहा है कि हरियाणा में व्यापक स्तर पर घोटाला हुआ है।”
राव ने आईएएनएस को बताया, “इसने बस इस बात की पुष्टि की है कि वाड्रा की कंपनी को बेजा फायदा दिया गया है और उन्होंने अधिकारियों का गलत इस्तेमाल कर बड़ा फायदा कमाया। कांग्रेस सरकार ने उन्हें लाभ कमाने देने के लिए नियमों को लचीला बना दिया।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कैग की रिपोर्ट हरियाणा विधानसभा में पेश की गई है और राज्य सरकार इस पर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार की तरफ से कदम उठाए गए हैं, रिपोर्ट पहले से ही सदन में पेश किया जा चुका है।”