पटना, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल (युनाइटेड) के बागी नेता और विधान पार्षद डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह की विधान परिषद सदस्यता बुधवार को समाप्त कर दी गई।
जद (यू) द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने तथा दलबदल करने के आरोप में सदस्यता समाप्त करने के आवेदन पर सुनवाई करने के बाद विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सिंह की सदस्यता समाप्त करने की घोषणा की।
इस निर्णय के बाद अब जद (यू) के और चार बागियों के खिलाफ गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है।
महाचंद्र प्रसाद सिंह गोपालगंज जिले के हथुआ विधानसभा क्षेत्र से हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
जद (यू) ने पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, नरेन्द्र सिंह, और सम्राट चौधरी समेत पांच लोगों के पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखकर इनकी सदस्यता समाप्त करने का आग्रह किया था।
विधान परिषद के एक अधिकारी के अनुसार, अन्य नेताओं के मामले की सुनवाई चार दिसंबर को होनी है।
इधर, महाचंद्र प्रसाद सिंह ने इस फैसला को संविधान के खिलाफ बताते हुए कहा कि सभापति द्वारा बिना उनकी सफाई सुने ही फैसला सुना दिया गया। उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ वे न्यायालय जाएंगे।
इधर, जद (यू) के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि महाचंद्र सिंह की सदस्यता तो उसी दिन समाप्त हो गई थी जब उन्होंने हम के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इसके पहले भी ऐसे कई उदाहरण हैं।