बिजनौर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के एक मदरसे में छापेमारी के दौरान हथियार बरामद होने पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बुधवार को शेरकोट क्षेत्र के कंधला मार्ग स्थित दारुल कुरान हमीदिया मदरसे में छापा मारा गया।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृपा शंकर कनौजिया ने कहा कि मदरसे से तीन देशी कट्टे, 32 बोर की एक पिस्तौल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। हथियार और गोला बारूद दवाईयों के बॉक्स में छिपा कर रखा गया था।
पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी बिहार का है और उसका दावा है कि वह मदरसे में शिक्षक था।
मदरसे में करीब 25 विद्यार्थी हैं, जिनमें से 14 बिहार से हैं। आगे की जांच की जा रही है।