श्रीनगर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक कश्मीरी छात्रा के शव को बांग्लादेश से वापस लाने में मदद की अपील की।
अनंतनाग जिले की रहने वाली कुरातुल ऐन की शनिवार को बांग्लादेश में मौत हो गई थी। वह वहां ताहिर-उल-निसा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।
महबूबा ने ट्वीट किया, “प्रिय सुषमा स्वराज जी, कुरातुल ऐन, एक कश्मीरी छात्रा की बांग्लादेश में मौत हो गई है। वह ताहिर-उल-निसा मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही थी। आपसे अनुरोध है कि मृतका के शव को उसके परिवार तक पहुंचाने में मदद करें।”
उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया, “प्रिय सुषमा स्वराज साहिबा, मैंने इस बाबत अनंतनाग में एक पत्रकार के मार्फत आग्रह प्राप्त किया है। बांग्लादेश में ताहिर-उल-निसा मेडिकल कॉलेज में कुरातुल ऐन के सहपाठियों ने उसे खो दिया है। परिवार युवती के शव को वापस लाने में मदद चाहता है।”