लॉस एंजेलिस, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री-गायिका हिलेरी डफ का कहना है कि उनकी छरहरी होने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 27 वर्षीया हिलेरी कहती हैं कि वह अक्सर 10 पौंड वजन घटाने की सोचती हैं, लेकिन इस बात पर भी जोर देती हैं कि वह अपनी फिगर से पूरी तरह खुश हैं। हिलेरी को पूर्व पति माइक कॉमरी से बेटा लुका (2) है।
हॉलीवुड में पतले होने के दबाव के बारे में उन्होंने कहा, “मैं स्वयं से कहती हूं कि मैं सच में फिट हूं..मुझे वर्कआउट अच्छा लगता है, लेकिन मैं वह काम दिमाग में छरहरा होने का ख्याल लेकर नहीं करती हूं।”
हिलेरी ने कहा, “मैं मॉडल नहीं हूं। मैं एक अभिनेत्री हूं। मुझे हमेशा लगता है कि मैं 10 पौंड को 5 पौंड करने के लिए संर्घषरत रहती हूं, लेकिन मेरी दिनचर्या बहुत व्यस्ततापूर्ण है। मैं उसे (वजन) लेकर ज्यादा नहीं सोचती। मैं नॉर्मल हूं और अपनी फिगर से पूरी तरह खुश हूं।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।