रायपुर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। सीबीआई की टीम ने बुधवार रात 8 बजे धमतरी स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम में एक क्वालिटी कंट्रोलर सिराजुद्दीन को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। उसके पास से सीबीआई टीम ने 15 हजार रुपये बरामद किए।
सीबीआई टीम को शिकायत मिली थी कि सिराजुद्दीन चावल के स्टॉक के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। इसको देखते हुए सीबीआई टीम ने कार्रवाई की।
सीबीआई के एसपी यतिंद्र गोयल ने बताया कि सिराजुद्दी के पास से 15 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम देर शाम को ही एफसीआई के गोदाम में पहुंच गई थी। शिकायतकर्ता युवक को सीबीआई की टीम ने पैसों के साथ सिराजुद्दीन के पास भेजा। जैसे ही वह रिश्वत की रकम ले रहा था, टीम ने धावा बोल दिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम के सदस्यों ने उसे गोदाम में ही धर दबोचा। देर रात तक सीबीआई टीम की कार्रवाई चलती रही।