बीजापुर-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सेना को बड़ी सफलता मिली है. सेना ने मुठभेड़ के बाद 22 नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान की जान भी चली गई है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि मुठभेड़ बीजापुर 18, जबकि कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और यह अब भी जारी है. वहीं, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के अलावा सुरक्षाबलों ने कांकेर में मुठभेड़ के दौरान 4 नक्सलियों को मार गिराया है. कुल मिलाकर अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर किया गया है.