रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में बीते कैलेंडर वर्ष (2014) में विशिष्ट अवसरों पर शासन द्वारा स्वीकृत विशेष परिहार का लाभ उठाकर प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद 93 कैदी रिहा हुए।
जेल विभाग के अधिकारियों ने यहां सोमवार को बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत विशेष परिहार का लाभ देते हुए 26 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 38, महिला दिवस पर 8 मार्च 2014 को तीन महिला बंदी, 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 32 एवं 18 दिसम्बर 2014 को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 20 बंदियों को रिहा किया गया है।