Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ : रमन सिंह ने बजट के लिए जनता से मांगे सुझाव

छत्तीसगढ़ : रमन सिंह ने बजट के लिए जनता से मांगे सुझाव

रायपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में पहली बार बजट बनाने के लिए जनता से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार के नए वित्तीय वर्ष 2015-16 के आम बजट को लेकर आम जनता से राय मांगी है। डॉ सिंह प्रदेश के वित्त मंत्री भी हैं। वे 13 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2015-16 का बजट प्रस्तुत करेंगे।

रायपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में पहली बार बजट बनाने के लिए जनता से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार के नए वित्तीय वर्ष 2015-16 के आम बजट को लेकर आम जनता से राय मांगी है। डॉ सिंह प्रदेश के वित्त मंत्री भी हैं। वे 13 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2015-16 का बजट प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बजट को लेकर प्रदेश वासियों से अपनी उम्मीदें साझा करने की अपील की है। उन्होंने युवा, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, महिला, वरिष्ठ नागरिकों और समाज के सभी वर्गो से राज्य के आम बजट को लेकर सुझावों और अपेक्षाओं की जानकारी मांगी है।

मुख्यमंत्री को बजट पर सुझाव सीएम की वेबसाइट पर दिए जा सकते हैं। लगभग चालीस लाख मोबाइल फोन धारकों को एसएमएस भेजकर यह अनुरोध किया जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री की इस वेबसाइट पर राज्य के बजट को लेकर अपनी राय भेजें।

मुख्यमंत्री के बजट भाषण के सभी प्रमुख बिन्दुओं के अपडेट उनके फेसबुक और ट्विटर पर भी लगातार जारी किए जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने अपने वार्षिक बजट का ब्यौरा आम जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के नये औजारों का इस्तेमाल करने की तैयारी शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ : रमन सिंह ने बजट के लिए जनता से मांगे सुझाव Reviewed by on . रायपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में पहली बार बजट बनाने के लिए जनता से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार के नए वित्तीय वर्ष 2015- रायपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में पहली बार बजट बनाने के लिए जनता से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार के नए वित्तीय वर्ष 2015- Rating:
scroll to top