रायपुर, 8 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 9 जनवरी को शाम सात बजे हस्तशिल्प और हाथकरघा वस्त्रों की 10 दिनों तक चलने वाली अखिल भारतीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘जगार 2015’ का शुभारंभ करेंगे। (21:39)
इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों और हाथकरघा बुनकरों द्वारा निर्मित कलात्मक कपड़ों की बिक्री भी की जाएगी।
प्रदर्शनी का आयोजन राज्य सरकार के ग्रामोद्योग विभाग के सार्वजनिक उपक्रम छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।
शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता ग्रामोद्योग मंत्री पुन्नूलाल मोहले करेंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अजय चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री रमशिला साहू और रायपुर शहर (उत्तर क्षेत्र) के विधायक श्रीचंद सुंदरानी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन शाम को राज्य सरकार के संस्कृति विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। शुभारंभ समारोह के बाद अगले दिन से यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सवेरे 11 बजे से रात 9 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।