रायपुर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में पिछले साल की तुलना में इस साल आम 80 फीसदी महंगे हैं। हापुस आम ने तो महंगाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह आम 65 रुपये प्रति नग और 780-800 रुपये दर्जन बिक रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस आम की कीमत 15 से 20 रुपये प्रति नग अधिक है। इसके चलते यह आम अब तक आम लोगों की पहुंच से काफी दूर है।
राजधानी रायपुर के कारोबारियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से आम की फसल बर्बाद हुई है। इसके चलते ही आवक कमजोर है और कीमत बढ़ गई है।
बीते गुरुवार को स्थानीय शास्त्री बाजार में सुंदरी आम 150 रुपये किलो, रसीला 120 रुपये किलो, लंगड़ा व बैगनफली 100 रुपये किलो रहा। संतरा 60 रुपये किलो, सेब 160-180 रुपये किलो, अंगूर 100 रुपये किलो, अनार 140 रुपये किलो बिका। केला 40 से 50 रुपये दर्जन बिक रहा है।
फल कारोबारी अकरम का कहना है कि आवक अभी कमजोर है, आवक बढ़ने पर फलों की कीमत गिरेगी।
फलों की तुलना में इस साल सब्जियों की कीमतों में अभी भी नरमी बनी हुई है। सब्जी कारोबारी संतोष कुमार का कहना है कि स्थानीय तथा बाहरी आवक इन दिनों काफी अच्छी है, इसलिए कीमत कम है।
शास्त्री बाजार में टमाटर 12-15 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, बैगन 20 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, गोभी 25 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो तथा बरबट्टी 40 रुपये किलो बिकी। आलू-प्याज की कीमतों में स्थिरता है। आलू 10 रुपये तथा प्याज 20 रुपये किलो बिक रहा है।