बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी है। रविवार जो सुरक्षा बलों ने राज्य के बीजापुर जिले में भीषण मुठभेड़ में 11 महिलाओं समेत 31 नक्सलियों को मार गिराया। सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। घायलों का रायपुर में इलाज चल रहा है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 650 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने अलग-अलग दिशाओं से इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रवेश किया था। उन्होंने 31 नक्सलियों को उनके ठिकाने पर ढेर कर दिया। इस कामयाबी के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 81 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और देश में नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार तहत पिछले 13 महीनों में राज्य में 282 नक्सली मारे गए, 1,033 गिरफ्तार हुए और 925 ने आत्मसमर्पण किया।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि कई बड़े कैडर्स के नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पुलिस को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी में नक्सलियों का जमावड़ा है। पुख्ता खबर मिलने के बाद 8 तारीख को DRG, STF और बस्तर फाइटर्स के जवानों को इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया।
8 तारीख की रात भर जवान इलाके को घेर लिए थे। वहीं 9 तारीख की सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। शुरुआत में दोनों तरफ से एकाएक फायरिंग हुई। नक्सलियों को संभलने का मौका नहीं मिला। शुरुआती मुठभेड़ में ही जवानों ने करीब 5 से 6 नक्सलियों को मार गिराया। कुछ देर के लिए मुठभेड़ रुकी। फिर जवान आगे बढ़े। दोबारा नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। सुबह 11 बजे तक 12 नक्सलियों को मार गिराया गया था।