Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ : नि:संतान दंपत्ति ने चुराया था नवजात

छत्तीसगढ़ : नि:संतान दंपत्ति ने चुराया था नवजात

रायपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सूबे के सबसे बड़े खैराती अस्पताल से रविवार की सुबह चोरी हुआ नवजात बच्चा सोमवार को बरामद कर लिया गया। बच्चे को स्वस्थ हालत में तिल्दा से बरामद किया गया है। उसका अपहरण करने वाली दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजधानी के मौदहापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे की चोरी लता साहू नामक महिला ने की थी। वह अपने पति रविशंकर साहू के साथ भाटापारा के तिल्दा में रहती थी। शादी के कई सालों बाद भी बच्चा नहीं होने से दोनों परेशान थे। इसी के चलते मौका पाकर लता ने रविवार को नवजात को चुरा लिया।

सिटी एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि लता के घर से बच्चे को बरामद कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को कांकेर जिले के केशकाल निवासी 35 वर्षीय सोमनाथ कावड़े की पत्नी ने अंबेडकर अस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से एक बच्चा मृत था। सोमनाथ जब तक मृत बच्चे को दफनाकर लौटा, तब तक अस्पताल से उसका दूसरा बच्चा चोरी हो गया। बच्चा मिलने के बाद सोमनाथ ने राहत की सांस ली है।

छत्तीसगढ़ : नि:संतान दंपत्ति ने चुराया था नवजात Reviewed by on . रायपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सूबे के सबसे बड़े खैराती अस्पताल से रविवार की सुबह चोरी हुआ नवजात बच्चा सोमवार को बरामद कर लिया गया रायपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सूबे के सबसे बड़े खैराती अस्पताल से रविवार की सुबह चोरी हुआ नवजात बच्चा सोमवार को बरामद कर लिया गया Rating:
scroll to top