पूर्व पंडरिया वन परिक्षेत्र के नरसिंगपुर स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल अंतर्गत स्थित ग्राम जामुनपानी के जंगलों में गौरकापा निवासी माखन यादव कई सालों से अस्थायी झोपड़ी (लारी गोर्रा) बनाकर गाय-भैंसों की चराई और दूध व खोया बेचने का पुस्तैनी धंधा करता था। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे बारिश के दौरान उसकी झोपड़ी पर अचानक आसमानी बिजली गिरी, जिससे एक साथ 10 भैंसों की मौत हो गई।
बताया जाता है किपास में स्थित झोपड़ीनुमा घास-फूस की दूसरी लॉरी के भीतर माखन यादव का परिवार सो रहा था, जो बाल बाल बच गया।
एक साथ 10 भैंसों की मौत से माखन यादव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बहरहाल, इस घटना की सूचना कुकदुर पुलिस के अलावा वनविभाग को दे दी गई है। संबंधित विभाग आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।