छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने इस्तीफा दे दिया है। दत्त ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कल देर शाम नई दिल्ली में अपना इस्तीफा सौंप दिया। शेखर दत्त पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही हैं। दत्त ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद से लगभग माना जा रहा था कि उनका नाम उन राज्यपालों की सूची में नहीं होगा, जिनसे इस्तीफा मांगा गया है। शेखरदत्त दत्त ने दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री रमन सिंह को लंच पर बुलाया था। उनका मुख्यमंत्री के साथ काफी बेहतर तालमेल था और उनपर कई बार केंद्र में मनमोहन सरकार के रहते प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज्य सरकार के पक्ष में काम करने तक का गंभीर आरोप लगा चुके थे। रमन सिंह से तालमेल और उनके पूर्व नौकरशाह होने के चलते भी उम्मीद की जा रही थी कि उनसे इस्तीफा नहीं मांगा जाएगा। दत्त के इस्तीफे से फिलहाल इन सभी अटकलों संभावनाओं पर विराम लग गया है। उन्होंने 23 जनवरी 2010 को राज्य के राज्यपाल के पद की शपथ ली थी। 2007 में रक्षा सचिव के पद से मुक्त होकर राष्ट्रीय उप सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला था। 1969 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे दत्त को 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनके शौर्य के लिए सेना मेडल के गैलेंट्री ऑवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। असम के राज्यपाल जे.बी.पटनायक ने गुरुवार को कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। पटनायक ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि मुझे यह कितनी बार कहना पड़ेगा कि मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं? राज्यपाल का यह बयान तब आया है जब ऐसी खबरें हैं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से नियुक्त किए गए कुछ राज्यपालों से पद छोडऩे की अपील की है। पटनायक ने कहा कि मेरी इस्तीफे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। मंत्री के साथ बैठक इस मुद्दे पर नहीं थी। विभिन्न राज्यपालों के इस्तीफे को लेकर अटकलें तब तेज हो गईं।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » वायनाड में 2 लाख से ज्यादा वोट से प्रियंका ने बनाई बढ़त
- »
- » मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं नूरी खान
- » पुतिन का आदेश:Russia में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर का उत्पादन
- » PM मोदी को अब ये 2 देश देंगे अपना सर्वोच्च पुरस्कार
- » उत्पन्ना एकादशी कब है,शुभ मुहूर्त और जानें महत्व
- » दिल्ली में AQI 500 के पार, कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
- » Delhi Air Pollution: दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल कल से रहेंगे बंद
- » लाहौर:प्रदूषण के चलते सरकार ने लागू किया कंप्लीट लॉकडाउन
- » सागर में स्लीपर बस पलटी, 12 यात्री घायल