Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 छग : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से 30 हजार करोड़ रुपये आर्थिक मदद मांगी | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » छग : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से 30 हजार करोड़ रुपये आर्थिक मदद मांगी

छग : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से 30 हजार करोड़ रुपये आर्थिक मदद मांगी

April 21, 2020 9:18 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on छग : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से 30 हजार करोड़ रुपये आर्थिक मदद मांगी A+ / A-

रायपुर, 21 अप्रैल- कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ पर व्यापक असर हुआ है। यहां के जरूरतमंद परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के संचालन व सामान्य कामकाज के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आगामी तीन माह में 30 हजार करोड़ रुपये आर्थिक मांगी है। बघेल ने 10 हजार करोड़ रुपये की राशि तत्काल जारी हकरने का आग्रह किया है, ताकि औद्योगिक व व्यावसायिक गतिविधियों और कृषि क्षेत्र की तुरंत सहायता की जा सके। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में राज्य में कोविड-19 के प्रसार की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए राज्य को आंशिक राजस्व प्राप्ति से संबंधित आर्थिक गतिविधियों के संचालन की छूट तत्काल प्रदान करने का आग्रह किया है।

बघेल ने पत्र में लिखा है कि “मिठाई दुकानों के संचालन की छूट दी जाए, ताकि दुग्ध उत्पादक कृषकों का दूध बिकना संभव हो सके। इसके अलावा संपत्तियों के क्रय-विक्रय के पंजीयन की छूट दी जाए। वाहनों के शोरूम का संचालन एवं पंजीयन, शहरों में निर्माण कार्यों के संचालन, ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए एयर कंडिशनर, कूलर एवं फ्रिज के शोरूम के संचालन, समस्त प्रकार के रिपेयरिंग कार्य और सभी ग्रीन जिलों में सभी प्रकार के रीटेल कार्य खोलना उचित होगा। राज्य शासन की ओर से सभी व्यक्तियों के मास्क पहनने, सोशल-फिजिकल डिस्टेसिंग को सुनिश्चित करने हेतु हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे।”

बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है, “लॉकडाउन की लंबी अवधि के कारण राजस्व प्राप्ति लगभग शून्य हो गई है। वर्तमान आर्थिक परि²श्य में राज्य को केंद्रीय करों में से प्राप्त होने वाली राशि में भी बड़ी कमी होना निश्चित है। दूसरी ओर राज्य के 56 लाख गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों, जिनकी आय का कोई साधन नहीं बचा है, उनके जीवनयापन हेतु राज्य सरकार को अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता पड़ रही है।”

उन्होंने आगे लिखा है, “कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य में 21 मार्च से लॉकडाउन प्रभावी किया गया। राज्य की आय के प्रमुख स्त्रोत खनन गतिविधियां, आबकारी, जीएसटी़, संपत्तियों का पंजीयन, वाहनों का पंजीयन तथा वन सम्पदा इत्यादि है। भारत सरकार द्वारा 20 अप्रैल से तीन मई तक केवल अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित आर्थिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है, जिनसे राज्य के राजस्व प्राप्ति में कोई विशेष सहायता नहीं मिलेगी। यह निश्चित है कि देश में आर्थिक गतिविधियां सामान्य होने में लंबा समय लगेगा। ऐसे में राज्य के लिए विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का संचालन अत्यंत कठिन होगा।”

मुख्यमंत्री ने पत्र में बताया है, “राज्य में कोविड-19 के प्रकोप की स्थिति तुलनात्मक रूप से अन्य राज्यों से बेहतर है। 21 अप्रैल तक राज्य में कोविड-19 के 36 मरीज संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से 25 व्यक्ति संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को जा चुके हैं तथा शेष 11 व्यक्तियों का उपचार जारी है तथा सभी की दशा सामान्य है।”

उन्होंने बताया है कि “राज्य में प्रतिदिन लगभग 400 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। पिछले पांच दिनों में कोई भी नया व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया है। राज्य के 28 जिलों में से 23 जिलों में अभी तक एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है, जबकि चार जिलों, जहां आइ संक्रमित मिले थे, वहां पिछले तीन सप्ताहों में कोई प्रकरण सामने नहीं आया है तथा एकमात्र जिले के 11 सक्रिय संक्रमितों का इलाज अभी जारी है।”

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि राज्य को आगामी तीन माह में केन्द्र की ओर से कम से कम 30 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, जिसमें से 10 हजार करोड़ रुपये तत्काल जारी किए जाने चाहिए, ताकि उद्योग, व्यवसाय, सेवा क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र को आर्थिक सहायता दी जा सके।

छग : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से 30 हजार करोड़ रुपये आर्थिक मदद मांगी Reviewed by on . रायपुर, 21 अप्रैल- कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ पर व्यापक असर हुआ है। यहां के जरूरतमंद परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के संचालन व सामान्य कामकाज रायपुर, 21 अप्रैल- कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ पर व्यापक असर हुआ है। यहां के जरूरतमंद परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के संचालन व सामान्य कामकाज Rating: 0
scroll to top