बताया गया है कि दस साल से कम सेवा अवधि वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सीधी भर्ती वाले रिक्त पदों को भरते समय अनुभव का लाभ दिए जाने का निर्णय भी लिया गया।
कृषिमंत्री अग्रवाल ने बैठक में बोर्ड के अंतर्गत अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने ऐसे प्रकरणों का निराकरण पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष शिवरतन शर्मा, संचालक मंडल के सदस्य के रूप में बैठक में शामिल हुए।
राज्य शासन के कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय सिंह मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक नरेंद्र शुक्ला, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के प्रबंध संचालक समीर विश्नोई सहित मंडी बोर्ड और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।