Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 छग : नारायणपुर में 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (फोटो सहित) | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » भारत » छग : नारायणपुर में 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (फोटो सहित)

छग : नारायणपुर में 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (फोटो सहित)

समर्पण के समय पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानंद सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर जितेंद्र शुक्ल, अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर मौजूद थे। इनमें से 5 नक्सलियों को पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने प्रोत्सहान राशि प्रदान की।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 40 पुरुष और 20 महिला नक्सली शामिल हैं। नक्सलियों ने 7 भरमार बंदूकों के साथ समर्पण किया है।

आईजी सिन्हा ने कहा कि ये सभी नक्सलियों की रणनीतियों से तंग थे। लगातार प्रताड़ित हो रहे थे, इसलिए सभी ने हथियार छोड़ने का फैसला किया। इन सभी को राहत और पुर्नवास नीति के तहत सभी को लाभ दिए जाएंगे।

आईजी सिन्हा ने कहा कि नारायणपुर जिले के अलग-अलग स्थानों के नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें लच्छु यादव कानागांव जन मिलिशिया कमांडर,नरसिंग कवाची इरकभट्टी डीएकेएमएस अध्यक्ष, बजाऊ कवाची इरकभट्टी जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित इरकभट्टी मिलिशिया सदस्य क्रमश: सुखमती, संगीता उसेंडी, सोनारू कचलाम, बुद्धराम वड्दा ,सोमारू सलाम, लक्ष्मण नुरेटी, बालसिंग वड्दा, रमेश नुरेटी, राधिका कचलाम, संतोषी कवाची, सुशीला कोर्राम सहित अन्य 2 नाबालिग शामिल हैं।

ग्राम कोहकामेटा से सुखराज कवाची कोहकामेटा जन मिलिशिया कमांडर, मुन्नाराम कवाची कोहकामेटा जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य में क्रमश: महेंद्र नुरेटी, रमेश आचला, शिवलाल कवाची, मालू कवाची, खिलेश्वर नुरेटी, रमेश नुरेटी, जैसू कवाची, सनवारी उसेण्डी, लच्छन्ति र्जुी, लच्छन उर्फ लच्छन्ति नुरेटी, विमला सहित 5 नाबालिग शामिल हैं।

ग्राम इरकभट्टी से सन्नूराम पोटाई इरकभट्टी जन मिलिशिया कमांडर, रमलुराम पोटाई इरकभट्टी जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर के साथ इरकभट्टी मिलिशिया सदस्य क्रमश: रैनूराम पोटाई, जुग्गाराम पोटाई, सुरेश पोटाई, कमलू पोटाई, सुखयारी पोटाई, सोनारू राम, रोशन सहित 1 नाबालिग शामिल हैं।

ग्राम कच्चापाल से जैसू वड्दा कच्चापाल इरकभट्टी जन मिलिशिया कमांडर, सुनील उसेण्डी कच्चापाल इरकभट्टी जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित कच्चापाल इरकभट्टी मिलिशिया सदस्य क्रमश: रजाऊ आचला ,संजू आचला, सोमारूराम आचला, रीना उसेण्डी, चैतु , रामलाल वड्डे, भुनेश्वर वड्डे, मिच्चाराम वडदा पिता रामूराम वडदा सहित 5 नाबालिग शामिल हैं। इसी तरह ग्राम ईकमेटा/पिड़दिलपर से सोमारू राम मण्डावी ईकमेटा मिलिशिया सदस्य और हिरमन सिंह पोयाम पिडदिलपर ईकमेटा जनताना सरकार सदस्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि, समर्पित नक्सलियों को दस साल पहले नक्सली कमांडर नवीन कतरू ने इरकभट्टी जनताना सरकार के मिलिशिया सदस्य और सहयोगी बनाया था। तभी से सक्रिय रहकर राज्य और केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करने, सरकार के विरूद्ध जनता को भड़काने, शासकीय ईमारतों, स्कूल, अस्पताल, रोड व अन्य संपत्तियों को क्षतिग्रस्त करने, मीटिंग लेने, बच्चों-युवाओं को बहला फुसलाकर नक्सली संगठन में शामिल करने, पुलिस व सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने, संतरी ड्यूटी करने, नक्सलियों की भोजन की व्यवस्था करने, गांव में पुलिस के आगमन की सूचना देने, नक्सली संगठन का प्रचार -प्रसार करने में शामिल रहे हैं।

छग : नारायणपुर में 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (फोटो सहित) Reviewed by on . समर्पण के समय पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानंद सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर जितेंद्र शुक्ल, अनिल समर्पण के समय पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानंद सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर जितेंद्र शुक्ल, अनिल Rating:
scroll to top