दंतेवाड़ा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र के गीदम इलाके में शनिवार देर रात आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और आदिवासियों के लिए काम करने वाली सोनी सोरी के चेहरे पर अज्ञात लोगों ने काला रासायनिक पदार्थ पोत दिया।
रासायनिक पदार्थ से चेहरे में काफी जलन होने पर सोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चेहरे पर पोता गया तरल पदार्थ तेजाब था या ग्रीस या कालिख, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। रविवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस सूत्र काला रासायनिक पदार्थ को जला हुआ ऑयल बता रहे हैं। घटना शनिवार देर रात करीब दस से ग्यारह बजे के बीच की है। उस समय वह अपने सहयोगियों के साथ मोटरसाइकिल से जगदलपुर लौट रही थीं। बास्तानार के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवक उनका पीछा करते हुए आए और उन पर तरल पदार्थ फेंक दिया।
बताया गया है कि सोनी एक वकील शालिनी गेरा से मिलने गई थीं और वहां से लौट रही थीं।
हमले के बाद उन्हें गीदम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद देर रात जगदलपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना गीदम थाने को दी गई। थाने के अधिकारी अस्पताल पहुंचे, उन्होंने सोनी से घटना के बाबत पूछना चाहा, लेकिन वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं थीं।