नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक का निवल मुनाफा बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी घट गया।
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सोमवार को जारी वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के नतीजों के अनुसार, बैंक का निवल मुनाफा आलोच्य तिमाही में 969 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक का निवल मुनाफा 1,020 करोड़ रुपये था।
हालांकि बैंक ब्याज से प्राप्त बैंक की शुद्ध आय पिछले साल की चौथी तिमाही के 6,022 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल की आलोच्य तिमाही में 7,620 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक ने आलोच्य तिमाही में 5,451 करोड़ रुपये की पूंजी का प्रावधान किया जबकि पिछले साल इसी अवधि में बैंक ने 6,626 करोड़ रुपये की पूंजी का प्रावधान किया था।
बैंक ने एक बयान में कहा, “एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) में सकल वृद्धि आलोच्य तिमाही में 3,547 करोड़ रुपये हुई जबकि तीसरी तिमाही में 2,091 करोड़ रुपये हुई थी।”
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक को कर निकालने के बाद प्राप्त मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के 6,777 करोड़ रुपये से घटकर 3,363 करोड़ रुपये रह गया।