Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » चैलेंजर ट्रॉफी : इंडिया ब्ल्यू ने ग्रीन को 47 रनों से हराया

चैलेंजर ट्रॉफी : इंडिया ब्ल्यू ने ग्रीन को 47 रनों से हराया

मैसूर, 15 जून (आईएएनएस)। प्रीति बोस (23/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ब्ल्यू ने सोमवार को श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान पर खेले गए महिला चैलेंजर ट्रॉफी के एक मैच में इंडिया ग्रीन को 47 रनों से हरा दिया।

इंडिया ब्ल्यू द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। तान्या भाटिया ने सर्वाधिक 67 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 101 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए।

इंडिया ब्ल्यू की ओर से कविता पाटिल ने दो विकेट हासिल किए। एकता बिष्ट, अनुजा पाटिल और कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक-एक सफलता मिली।

इससे पूर्व, टॉस इंडिया ब्ल्यू ने जीता और निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। हरमनप्रीत ने 94 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 63 रनों की पारी खेली।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरी सारिका कोली ने 67 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए।

हरमनप्रीत और वेदा कृष्णामूर्ति (36) ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की।

हरमनप्रीत को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया।

चैलेंजर ट्रॉफी : इंडिया ब्ल्यू ने ग्रीन को 47 रनों से हराया Reviewed by on . मैसूर, 15 जून (आईएएनएस)। प्रीति बोस (23/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ब्ल्यू ने सोमवार को श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान पर खेले गए महिला चैलें मैसूर, 15 जून (आईएएनएस)। प्रीति बोस (23/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ब्ल्यू ने सोमवार को श्रीकांतदत्ता नरसिम्हा राजा वाडेयार मैदान पर खेले गए महिला चैलें Rating:
scroll to top