Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » चैम्पियंस लीग : शाखतार को 7-0 से हराकर बायर्न क्वार्टर फाइनल में

चैम्पियंस लीग : शाखतार को 7-0 से हराकर बायर्न क्वार्टर फाइनल में

म्यूनिख, 12 मार्च (आईएएनएस)। जर्मन लीग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को खेले गए चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में शाखतार डोनेत्स्क को 7-0 से हराकर इस प्रतिष्ठित आयोजन के क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है।

बीते नौ साल में बायर्न आठवीं बार चैम्पियंस लीग के अंतिम-8 दौर में पहुंचा। यही नहीं, बायर्न ने लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया। साथ ही साथ उसने 2012 में एफसी बासेल पर मिली 7-0 की अब तक की सबसे बड़ी जीत के रिकार्ड की भी बराबरी की।

बायर्न और शाखतार के बीच हुए आलियांज ऐना में हुए इस मुकाबले में चैम्पियंस लीग इतिहास का सबसे तेज लाल कार्ड दिखाया गया। एलेक्सजेंडर कुचर को मैच के तीसरे मिनट में मारियो गोएत्जे को बॉक्स एरिया में गिराने के कारण लाल कार्ड दिखाया गया।

बायर्न के लिए जर्मनी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थॉमस म्युलर ने दो गोल किए। अपनी टीम को तीसरे ही मिनट में पेनाल्टी किक दिलाने वाले गोएत्जे ने भी एक गोल किया।

चैम्पियंस लीग : शाखतार को 7-0 से हराकर बायर्न क्वार्टर फाइनल में Reviewed by on . म्यूनिख, 12 मार्च (आईएएनएस)। जर्मन लीग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को खेले गए चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में शाखतार डोनेत्स्क क म्यूनिख, 12 मार्च (आईएएनएस)। जर्मन लीग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को खेले गए चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में शाखतार डोनेत्स्क क Rating:
scroll to top