Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 चैम्पियंस लीग विजेताओं की सूची | dharmpath.com

Sunday , 12 January 2025

Home » खेल » चैम्पियंस लीग विजेताओं की सूची

चैम्पियंस लीग विजेताओं की सूची

बर्लिन, 7 जून (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने शनिवार रात युवेंतस को फाइनल में 3-1 से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस लीग खिताब पर कब्जा जमाया।

आईए नजर डालते हैं किस सत्र में किन-किन टीमों ने चैम्पियंस लीग खिताब अपने नाम किया।

1991-92 : बार्सिलोना (स्पेन)

1992-93 : मार्सिले (फ्रांस)

1993-94 : एसी मिलान (इटली)

1994-95 : एजेक्स (नीदरलैंड्स)

1995-96 : युवेंतस (इटली)

1996-97 : बोरुसिया डोर्टमंड (जर्मनी)

1997-98 : रियल मेड्रिड (स्पेन)

1998-99 : मैनचेस्टर युनाइटेड (इंग्लैंड)

1999-2000 : रियल मेड्रिड (स्पेन)

2000-01 : बायर्न म्यूनिख (जर्मनी)

2001-02 : रियल मेड्रिड (स्पेन)

2002-03 : एसी मिलान (इटली)

2003-04 : पोटरे (पुर्तगाल)

2004-05 : लीवरपूल (इंग्लैंड)

2005-06 : बार्सिलोना (स्पेन)

2006-07 : एसी मिलान (इटली)

2007-08 : मैनचेस्टर युनाइटेड (इंग्लैंड)

2008-09 : बार्सिलोना (स्पेन)

2009-10 : इंटर मिलान (इटली)

2010-11 : बार्सिलोना (स्पेन)

2011-12 : चेल्सी (इंग्लैंड)

2012-13 : बायर्न म्यूनिख (जर्मनी)

2013-14 : रियल मेड्रिड (स्पेन)

2014-15 : बासिलोना (स्पेन)

चैम्पियंस लीग विजेताओं की सूची Reviewed by on . बर्लिन, 7 जून (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने शनिवार रात युवेंतस को फाइनल में 3-1 से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस लीग खिताब पर कब्जा जमाया।आ बर्लिन, 7 जून (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने शनिवार रात युवेंतस को फाइनल में 3-1 से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस लीग खिताब पर कब्जा जमाया।आ Rating:
scroll to top