लंदन, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। टॉटेनहम हॉटस्पर ने मंगलवार देर रात यहां खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग के एक रोमांचक मैच में मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से पराजित किया।
अपने नए स्टेडियम में खेल रही टॉटेनहम के लिए इस मैच का एकमात्र गोल दक्षिण कोरिया के फारवर्ड सोन ह्यूंग-मिन ने दागा।
बीबीसी के अनुसार, इस मैच के दौरान मेजबान टीम के स्टार स्ट्राइकर और इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान हैरी केन को चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा।
पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। टॉटेनहम ने पहले मिनट से ही पेप गॉर्डियोला की टीम के खिलाफ हाई-प्रेस रणनीति अपनाई।
मेजबान टीम ने पहले हाफ में बॉल पोजेशन कम रखा। उसे बड़ा झटका तब लगा जब 18 गज के बॉक्स में गेंद डिफेंडर डैनी रोज के हाथों से लग गई और रेफरी ने सिटी को पेनाल्टी दी। हालांकि, टॉटेनहम के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस ने सर्जियो अगुएरो के प्रयास पर शानदार बचाव किया और अपनी टीम को मुकाबले में पिछड़ने नहीं दिया।
दोनों टीमों ने इसके बाद, एक-दूसरे के गोल पर कई बार अटैक किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
दूसरे हाफ में भी सिटी ने गेंद पर अधिक समय तक नियंत्रण रखा।
मेजबान टीम को केन के चोटिल से बड़ा झटका लगा और मुख्य कोच मॉरिसिया पोचेटिनो ने ब्राजील के खिलाड़ी लुकास मोरुआ को मौका दिया।
मोरुआ हालांकि, कुछ खास नहीं कर पाए और विपक्षी टीम के बॉक्स के पास मिले मौकों फायदा नहीं उठाया। 78वें मिनट में सोन ने बॉक्स में गेंद पर शानदार नियंत्रण दिखाया और अकेले अपने दम पर गोल करते हुए टॉटेनहम को बढ़त दिला दी।
सिटी ने अंतिम 10 मिनटों में कई बार गोल करने के प्रयास किए, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
दोनों टीमों के बीच दूसरे लेग का मैच 18 अप्रैल को खेला जाएगा।