मेड्रिड, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। चैम्पियंस लीग विजेता स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने अंतिम समय पर किए गए गोल की बदौलत पुर्तगाली क्लब स्पोर्टिग लिस्बन को 2-1 से मात दे दी।
सैंटियागो बेर्नाबेयू में लीग के ग्रुप दौर के इस मैच में स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अल्वारो मोराटा ने गोल कर मेड्रिड को जीत दिलाई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लिस्बन के लिए 47वें मिनट में ब्रूनो सिजर ने गोल कर उसे बढ़त दिलाई। रोनाल्डो का पूर्व क्लब जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन तभी रोनाल्डो ने गोल कर मेड्रिड को बराबरी पर ला दिया।
मैच के 67वें मिनट में मैदान पर उतरे मोराटा ने इंजुरी टाइम में मेड्रिड के लिए गोल कर उसके तीन अंक पक्के कर दिए और एक समय जीत की ओर बढ़ती दिख रही लिस्बन को हार का मुंह देखना पड़ा।
मैच के बाद अपना 367वां गोल करने वाले रोनाल्डो ने कहा, “हम शुरुआत में ज्यादा अच्छा नहीं खेले, लेकिन यह फुटबाल है और रियल मेड्रिड है। वापसी करना इस रहस्यमयी स्टेडियम का हिस्सा है।”