बर्लिन, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर सिटी ने बुधवार को खेले गए चैम्पियंस लीग के ग्रुप-डी मुकाबले में मोंचेनग्लादबाक को 2-1 से हरा दिया।
सिटी की यह लीग के ग्रुप स्तर में पहली जीत है। दूसरी ओर, मोंचेनग्लादबाक को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
ग्रुप-डी में युवेंतस छह अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि सेविला और मैनचेस्टर सिटी के तीन-तीन अंक हैं। मोंचेनग्लादबाक का अभी खाता नहीं खुला है।