मेड्रिड, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। एटलेटिको मेड्रिड को बुधवार को खेले गए चैम्पियंस लीग ग्रुप मुकाबले में बेनफिका के हाथों 1-2 से हार मिली।
एटलेटिको को अपने पहले ग्रुप मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। बीते मुकाबले में विलारियल ने उसे 1-0 से हराया था।
इस बीच, रियल मेड्रिड ने क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के दो गोलों की मदद से स्वीडन के क्लब मालमो को 2-0 से हरा दिया।
रोनाल्डो ने इस मैच में अपने करियर का 500वां और 501वां गोल किया। इसी मैच में रोनाल्डो ने रियल के लिए सबसे अधिक गोल करने के राउल के रिकार्ड की बराबरी की।