मैनचेस्टर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। सिटी ने चैम्पियंस लीग प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में खेले गए मैच के अंतिम बचे 15 मिनटों में दो महत्वपूर्ण गोल दागकर जीत हासिल की।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर के एतिहाद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सिटी ने मोनाको को 5-3 से हराकर बढ़त बना ली है।
मुकाबले के पहले हाफ में रहीम स्टर्लिग ने (26वें मिनट में) गोल दागकर सिटी का खाता खोला। इसकी प्रतिक्रिया में फाल्काओ ने 32वें मिनट में मोनाको को लिए गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
सिटी क्लब को इस मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हुए मोनाको ने 40वें मिनट में दूसरा गोल दागकर पहले हाफ में 2-1 से बढ़त बनाई। क्लब के लिए यह गोल कीलियान एम्बाप्प ने किया।
इसके बाद दूसरे हाफ में फाल्काओ को 50वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करने का मौका मिला था, लेकिन वह यह मौका हाथ से चूक गए। इसके बाद सर्गियो अगुएरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58वें और 71वें मिनट में दो गोल दागकर सिटी को बढ़त दिलाई। इस बीच, फाल्काओ ने 61वें मिनट में मोनाको के लिए गोल दागा। दोनों टीमों के बीच अब स्कोर 4-3 था।
दूसरे हाफ की समाप्ति से आठ मिनट पहले 82वें मिनट में लेरॉय साने ने अगुएरो से मिले पास को गोल में तब्दील करते हुए इस मैच में सिटी को 5-3 से जीत दिलाई।
लेरॉय को इस मुकाबले का ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।