लंदन, 10 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब चेल्सी के कोच जोस मोरिन्हो ने क्लब के साथ कुछ और दिन जुड़े रहने की इच्छा जताई है।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के ऑनलाइन संस्करण पर प्रसारित रपट के अनुसार पिछले हफ्ते प्रीमियर लीग खिताब पक्की कर चुकी चेल्सी मोरिन्हो के साथ अपना करार दो साल के लिए बढ़ाने को तैयार है। मोरिन्हो का चार साल का करार 2017 में खत्म होगा।
गौरतलब है कि मोरिन्हो ने अपने कोचिंग करियर में अब तक सात क्लबों के साथ काम किया है और किसी भी क्लब के साथ चार सत्र तक जुड़े नहीं रहे। ऐसे में वह चेल्सी के साथ करार पूरा करते हैं और दो साल के लिए अनुबंध बढ़ाते हैं तो यह एक नई बात होगी।
मूल रूप में पुर्तगाल के रहने वाले मोरिन्हो पूर्व में सबसे लंबी अवधि तक चेल्सी से ही जुड़े रहे हैं।
चेल्सी के साथ अपने पहले कार्यकाल में वह तीन वर्ष तक चार महीने के लिए क्लब से जुड़े रहे थे और सितंबर 2007 में नाता तोड़ा।