लंदन, 3 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग की शीर्ष फुटबाल टीम चेल्सी ने कोलंबिया के जुआन क्वाडराडो से करार की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। जुआन इससे पहले इटली के फियोरेंटिना क्लब से जुड़े हुए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 26 वर्षीय जुआन करीब चार करोड़ डॉलर में साढ़े चार साल के लिए चेल्सी से जुड़े हैं।
फीफा विश्व कप में कोलंबिया टीम के हिस्सा रहे जुआन ने इस सत्र में फियोरेंटिना की ओर से 17 मैच खेलते हुए पांच गोल दागे।
दूसरी ओर, मैनचेस्टर युनाइटेड के उप-कप्तान डारेन फ्लेचर को उनके क्लब ने वेस्ट ब्रोमविक एल्बियोन से जुड़ने की इजाजत दे दी।
डारेन ने अपना पूरा करियर युनाइटेड में खेलते हुए गुजारा और कुल 342 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टीम को पांच बार चौम्पियन बनाने में भी अहम भूमिका अदा की। वह हालांकि इस सत्र में कोच लुइस वान गाल की शुरुआती पंक्ति में स्थान पाने में नाकाम रहे।