लंदन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी के कप्तान विंसेंट कोम्पेनी ने कहा है कि चेल्सी ने बीते सत्र में आकर्षक खेल दिखाया था और वह हर लिहाज से 2014-15 सत्र में खिताब का दावेदार था।
लंदन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी के कप्तान विंसेंट कोम्पेनी ने कहा है कि चेल्सी ने बीते सत्र में आकर्षक खेल दिखाया था और वह हर लिहाज से 2014-15 सत्र में खिताब का दावेदार था।
कोम्पेनी ने कहा, “चेल्सी ने बीते सत्र में सबसे अच्छा खेल दिखाया था। इस टीम ने हर एक टीम के खिलाफ आकर्षक खेल दिखाया और इस लिहाज से मेरे लिए वही ईपीएल खिताब का असर हकदार था।”
कोम्पेनी ने माना कि बीते कुछ सत्र में अपने घर में अच्छा खेल रहे होने के कारण उनकी टीम खिताब जीतने में सफल रही लेकिन बीते सत्र में उसने अपने ही घर में खराब खेल दिखाया।
बकौल कोम्पेनी, “घर में अच्छा खेलना हमारी ताकत थी लेकिन बीते सत्र में खराब खेलने हमें नीचा दिखाया।”
बीते सत्र में मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर युनाइटेड के बीच दो मुकाबले हुए, जिनमें सिटी को अप्रैल में 2-4 से हार मिली थी लेकिन नवम्बर में सिटी ने लुइस वान गाल की टीम को 1-0 से हराया था।