लंदन, 26 जून (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब चेल्सी के साथ एंटोनियो कोंटे के बतौर कोच जुड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले एंजेट फेदेरिको पास्तोरेलो ने सोमवार को खुलासा किया है कि सेरी-ए लीग क्लब इंटर मिलान इतालवी कोच कोंटे से करार करना चाहता था।
पास्तोरेलो ने इस बात का भी खुलासा किया कि कोंटे के कोच के तौर पर सफल होने के कारण ही इटली के क्लब ने उनमें रुचि दिखाई थी।
कोंटे के मागदर्शन में चेल्सी ने अपने पदार्पण सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता था।
‘फोक्स स्पोर्ट्स’ को दिए एक बयान में पास्तोरेलो ने कहा, “मिलान कोंटे से करार करना चाहता था, हालांकि अंतत: स्पालेटी को कोच नियुक्त कर उन्हें एक अच्छा फैसला किया। जब आप प्रीमियर लीग खिताब जीतना चाहते हैं, तो आपको सर्वश्रेष्ठ की जरूरत होती है।”
पास्तोरेलो ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि कोंटे के चेल्सी में शामिल होने में मेरा भी हाथ था।”
एजेंट ने यह भी कहा कि मिलान ने लुसियानो स्पालेटी के करार में विस्तार कर एक और अच्छा फैसला किया है।